द सहारा न्यूज ब्यूरो : जनसंख्या में हो रही वृद्धि चिंता का विषय : मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार

जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिले मनु गौड़ :NewsroomPost
August 25, 2017
Mr Abhigyan Prakash on Our Rights for Unadulterated Food, Pure Water & Clean Air U/A 21 of Constitution India
May 16, 2018

द सहारा न्यूज ब्यूरो : जनसंख्या में हो रही वृद्धि चिंता का विषय : मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार

जनसंख्या नियंतण्रको लेकर कानून बने
जनसंख्या नियंतण्रके मामले में उत्तराखंड सरकार ने सकारात्मक रुख दिखाया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टैक्स पेयर्स एसोसिएशन ऑफ भारत को सूबे में जनसंख्या नियंतण्रको लेकर आास्त किया है। टैक्स पेयर्स एसोसिएशन ऑफ भारत के प्रयासों का समर्थन करते हुए रावत ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या का मामला भयानक है। जनसंख्या का जिस तरह से विस्तार हो रहा है वह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस मामले में बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करने पर ध्यान देगी। दरअसल टैक्स पेयर्स एसोसिएशन ऑफ भारत के अध्यक्ष मनु गौड़ ने उत्तराखंड में जनसंख्या नियंतण्रकानून बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। गौड़ ने मुलाकात में मुख्यमंत्री के सामने जनसंख्या नियंतण्रके लिए किए जा रहे प्रयासों से उन्हें अवगत कराया। देश की सबसे बड़ी समस्या से मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए गौड़ ने मांग की कि उत्तराखंड में जनसंख्या नियंतण्रके लिए कानून बनाया जाए।इस पर रावत ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। जनसंख्या नियंतण्रकानून बनने से देशवासियों को इसका बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा क्योंकि देश की सभी मौजूदा समस्याओं की मूल में बढ़ती जनसंख्या ही है और जनसंख्या नियंतण्रकानून बनने के बाद टैक्स पेयर्स के पैसों का सदुपयोग हो सकेगा और देश से गरीबी मिटाकर देश समृद्धि की ओर बढ़ेगा। इसलिए जनसंख्या की गति को नियंत्रित करना बेहद आवश्यक है।

द सहारा न्यूज ब्यूरोदेहरादून/नयी दिल्ली। : http://www.rashtriyasahara.com/epapermain.aspx?queryed=14&eddate=08%2f26%2f2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *