देश की बढती जनसँख्या पर राजनेताओं के बाद अब माने-जाने भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी चिंता जाहिर करते हुए जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाने का समर्थन किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनसँख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर, सुरेश चव्हानके, कपिल मिश्रा, वकील प्रशांत पटेल, बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी उपाध्याय आदि बहुत से नेताओं ने यह कैम्पेन जोर-शोर से चलाया है.
सोशल मीडिया पर अब #सांसदों_की_चिंता_बढ़ती_जनसंख्या नाम से हैसटैग चलाया जा रहा है, जिसमें YOU TUBE पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, उस वीडियो में जानकारी दी गयी है कि कौन नेता कब जनसँख्या नियंत्रण कानून पर संबोधित करेगा.जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल सहित कई नेता शामिल हैं.
नसँख्या नियंत्रण कानून वाला वीडियो पोस्ट करते हुए पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा – जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करने के लिए नीचे दिये Hashtag और लिंक को कॉपी करके ट्वीट करें.